कुशीनगर, जुलाई 29 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना के परसौनी के समीप ऊफनाई मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पानी में सोमवार की सुबह पैर फिसलने से एक अधेड़ व्यक्ति डूब गया। वह गोताखोर थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से उन्हें खोजवाने में जुटी रही। दोपहर बाद पहुंचे नायब तहसीलदार पडरौना ने एसडीआरएफ टीम बुला कर अधेड़ की तलाश कराई, लेकिन शाम तक कहीं पता नहीं चल सका। सूचना पर अधेड़ के परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। पडरौना के नोनिया पट्टी के खिरिया टोला निवासी लतीफ अंसारी (55) पुत्र अलीशेर अंसारी परसौनी बड़ी नहर के किनारे झोपड़ी डाल कर निवास करते थे। उनके बेटा अब्दुल अंसारी ने बताया कि लतीफ गोताखोर थे। सोमवार की सुबह नौ बजे मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की तरफ करने गये थे कि उनका पैर नहर में फिसलने के कारण वह ऊफनाई नहर के गहरे पानी में च...