कुशीनगर, जून 23 -- कुशीनगर, हिटी। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर बनरहा में बने रेगुलेटर से लेकर जीरो बांध तक कई पुलों की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से जानलेवा हो गए हैं। क्षेत्र के लोगों के विरोध प्रदर्शन को संज्ञान लेकर पीडब्ल्यूडी ने कुछ माह पूर्व जर्जर पुलों की मरम्मत थी, लेकिन उसमें गुणवत्ता पर ध्यान न देने के कारण फिर से ढह गई हैं। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर बनरहा रेगुलेटर से जीरो बांध तक करीब 17 किलोमीटर की लंबाई में 13 पुल हैं। इन पुलों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग हॉस्पिटल, स्कूल, थाना, रेलवे स्टेशन, बाजार सहित अन्य कार्यों के लिए गुजरते हैं। अहिरौली मिश्र, दवनहां, गौरी इब्राहिम, गौरी नरोत्तम, गोसाईपट्टी, मुन्नीपट्टी, मोरवन, श्यामपट्टी, माधोपुर, सरेया और रामपुर सहि...