बरेली, नवम्बर 29 -- एमजपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्नातक व परास्नातक का शैक्षणिक सत्र नियमित नहीं कर पा रहा है। एक ओर जहां स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के अभी परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल पर गेटवे नहीं बन पाने के कारण जारी हो सके हैं। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय से संबंद महाविद्यालयों में अभी तक मिड टर्म परीक्षाएं भी नहीं हो सकी हैं। स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के बाद रोल नंबर विश्वविद्यालय की ओर से दिया जाता है, लेकिन अब तक कॉलेजों में एनआर (न्यूमेरिकल रिपोर्ट) नहीं पहुंच सकी है। महाविद्यालयों द्वारा अन्य अन्य सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं तो कराई जा रही हैं, लेकिन प्रथम सेमेस्टर के छात्र समय सारिणी जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मिड टर्म परीक्षा, मुख्य परीक्षा समय पर न होने से सत्र कैसे नियमित ...