मधुबनी, जनवरी 11 -- बाबूबरही। पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई प्रमुख सड़कों पर संकेतक और चेतावनी बोर्ड नहीं होने से तीखे मोड़ खतरनाक बन चुके हैं, यहां लगातार दुघर्टनाएं हो रही है। मधुबनी लौकहा रोड,भूपट्टी,अंधराठाढ़ी,मधेपुर रोड,कुकरूपट्टी बलिराजपुर रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर आम वाहन चालकों और पांव पैदल वाले यात्रियों को जान जोखिम उठाकर सफर करने को विवश है। पथ निर्माण विभाग की झंझारपुर व मधुबनी प्रमंडल अंतर्गत मधुबनी-लौकहा मेन रोड पर बरैल चौक से मधुबनी शहर तक छह दर्जन से अधिक स्थानों पर टी टाइप, एल टाइप, एस टाइप, यू टाइप, पल्स टाइप आदि तीखे मोड़ पर न तो दिशा सूचक बोर्ड लगे हैं और न ही रिफ्लेक्टर। खोजपुर और कुकरूपट्टी तथा जटही मदनडोम के बीच अधिकांश मोड़ के पास पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। इस समस्या को ले...