नई दिल्ली, जुलाई 30 -- जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने की सिफारिश को चुनौती देने वाली अर्जी पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हो रही है। इस दौरान अदालत ने जस्टिस वर्मा के वकील कपिल सिब्बल की दलीलों पर सख्त जवाब दिए। कपिल सिब्बल ने जस्टिस वर्मा का पक्ष रखते हुए आंतरिक कमेटी की जांच पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी जज के खिलाफ आंतरिक जांच के आधार पर महाभियोग की सिफारिश की जाए। इस तरह उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के उस फैसले पर सवाल उठाए, जिसके तहत उन्होंने तीन जजों की एक कमेटी गठित की थी। उस कमेटी की जांच में कैश कांड में जस्टिस वर्मा की भूमिका को गलत पाया गया था। इसी के आधार पर पूर्व चीफ जस्टिस ने पीएम और राष्ट्रपति को सिफारिश की थी कि जस...