गुड़गांव, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम जिला कारागार भोंडसी में कैदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित नव-निर्मित आईटीआई का शुभारंभ छह दिसंबर को देश के माननीय मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत द्वारा किया जाएगा। यह पहल न्यायपालिका की उस संवेदनशील सोच को दर्शाती है, जिसके तहत कारागारों को सुधार, पुनर्वास और कौशल विकास का केंद्र बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आईटीआई के माध्यम से कैदियों को तकनीकी शिक्षा एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे रिहाई के बाद सम्मानजनक आजीविका के साथ समाज में पुनः स्थापित हो सकें। मुख्य न्यायाधीश के प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हाईकोर्ट का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला कारागार भोंडसी पह...