एटा, अक्टूबर 8 -- भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के साथ हुए प्रकरण के मामले में बुधवार को कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम प्रेमरंजन सिंह को सौंपकर घटना की निंदा की। घटना से अधिवक्ता समाज की छवि धूमिल हुई है। अध्यक्ष रमेश बाबू यादव, महासचिव रोहित पुंढीर ने संयुक्त रूप से बताया कि बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए माध्यम से बताया कि कुछ दिन पहले भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर एक अधिवक्ता ने भरी अदालत में अपमानित किया। इस घटना की कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने एक राय होकर कृत्य की निंदा की। अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना से अधिवक्ता समाज की छवि धूमिल होती है। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता घोर निंदा करते है। ज्ञापन के दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता मौ...