रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो ने मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर कथित तौर पर हमले के हुए प्रयास की निंदा की है। पार्टी नेता प्रकाश विप्लव ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यह घटना न केवल न्यायपालिका की गरिमा पर हमला है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक संस्थाओं के प्रति बढ़ती असहिष्णुता का गंभीर संकेत भी है। उन्होंने घटना में शामिल अधिवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...