हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमले के विरोध मे विभिन्न संगठनों ने किया प्रर्दशन हल्द्वानी, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता उछाल पर हमला किए जाने के विरोध में बुधवार को विभिन्न संगठनों ने बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। भीम आर्मी, मूल निवासी संघ, प्रगतिशील अधिवक्ता संघ और आंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन ने हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। मुख्य न्यायाधीश पर किए गए हमले के विरोध में वक्ताओं ने कहा कि पूरा देश इस दिन को काले दिवस के रूप में याद रखेगा। देश मे जब न्यायाधीश तक सुरक्षित नही हैं, तो आम लोगों की स्थिति का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। इस तरह का कृत्यों को अंजाम देने वाले लोग समाज के लिए खतरा बने हुए हैं। कहा कि देश को संविध...