रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गंवाई के समर्थन में लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को नामकुम चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक चरमपंथी वकील द्वारा मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंका गया था। छात्रों ने इस घटना को न केवल शर्मनाक बताया, बल्कि न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा हमला करार दिया। कहा कि यह कृत्य लोकतंत्र और न्याय की नींव पर हमला करने की कोशिश है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने जोर दिया कि वकील समुदाय को संविधान और कानून के सिद्धांतों का पालन करते हुए अपनी बात रखनी चाहिए। अगर किसी को किसी निर्णय या कार्यवाही से आपत्ति है, तो उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत अपनी आपत्ति दर्ज करनी चाहिए थी। छात्रों ...