मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। कचहरी में मंगलवार को बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ झुनझुन बाबू की अध्यक्षता में वकीलों की एक बैठक हुई। इसमें वकीलों ने एक स्वर से सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमला की निंदा की। वकीलों ने कहा कि यह भारतीय संविधान एवं न्यायपालिका पर हमला है। इसके पीछे वर्षों से चली आ रही ब्रेन वाशिंग की साजिश ने काम किया है। बैठक में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद कुमार के अलावा अधिवक्ता महेंद्र राय, मनोज कुमार मिश्रा, मो. दाउद, डॉ. विनोद कुमार, ललितेश्वर मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...