आगरा, अक्टूबर 10 -- आगरा में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में अंबेडकर बार एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला और दीवानी न्यायालय के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे संविधान और उसके मौलिक स्वरूप पर गंभीर हमला बताया। उन्होंने जूता फेंकने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद, अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान को सौंपा है। इस प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह भारतीय, राजेंद्र कुमार कर्दम, ओपी सिंह, अर्जुन सिंह, मुकेश निम, सिद्धार्थ कर्दम, अरुण सोलंकी सहित कई अन्य अधिवक्ता शामिल रहे। वकीलों ने मांग की कि न्यायपालिका की गरिमा को ...