रुद्रपुर, मार्च 17 -- हिटी। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी ने रविवार को सेंट्रल जेल का निरीक्ष्रण किया। उन्होंने जेल में दोषसिद्ध बंदियों के न्यायालयों में विचाराधीन मामलों की भी जानकारी ली। मुख्य न्यायाधीश ने जेल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। वह करीब डेढ़ घंटे तक जेल परिसर में रहीं।हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने न्यायाधीशों, डीएम उदय राज सिंह, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के साथ जेल में व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर परेशानियां भी जानी। उन्होंने कैदियों के न्यायालयों में विचाराधीन मामलों के रिकॉर्ड देखे। सेंट्रल जेल के अधीक्षक अनुराग मलिक ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने कैदियों के संबंध में जानकारी ली। इधर रविवार की शाम मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने गुरुद्वारा...