गया, सितम्बर 22 -- शपथ ग्रहण के दूसरे दिन सोमवार की शाम पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी विष्णुपद मंदिर पहुंचे। श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से उनकी आगवानी की गई। चीफ जस्टिस ने गर्भगृह में विष्णुचरण के दर्शन-पूजन किए। मुख्य न्यायाधीश के साथ जिला जज भी रहे। समिति की अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्हें विष्णुपद के बारे में बताया गया। समिति की ओर से मुख्य न्यायाधीश व व जिला जज को अंग वस्त्र, श्री विष्णुचरण का प्रतीक चिह्न व प्रसाद देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष सुनील हल, सदस्य मणिलाल बारिक व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...