जमशेदपुर, अगस्त 17 -- झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने तथा न्याय दिलाने में पारदर्शिता और तेजी लाने की जरूरत पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने एलएडीसी अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने अधिवक्ताओं से समाजहित में कार्य करने और न्यायिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। जस्टिस चौहान ने न्यायालय परिसर में साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अदालत परिसर में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति बेहतर होनी चाहिए ताकि वादकारी और अधिवक्ताओ...