गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत छह दिसंबर को जिला कारागार भोंडसी में नव-निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का उद्घाटन करेंगे। यह पहल न्यायपालिका की संवेदनशील सोच को दर्शाती है। इसका उद्देश्य कारागारों को केवल दंड केंद्र नहीं, बल्कि सुधार, पुनर्वास और कौशल विकास का केंद्र बनाना है। मुख्य न्यायाधीश के प्रस्तावित दौरे और कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महानिरीक्षक (कारागार) बी सतीश बालन और न्यायिक अधिकारियों का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला कारागार भोंडसी पहुंचा। न्यायिक अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से एडीजे अमित ग्रोवर, सुनील चौहान एडीजे, सुनील दीवान एडीजे, महावीर सिंह एडीजे, रजत सीजेएम, और जिला विधिक सेवाए...