लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- मिशन सामाजिक परिवर्तन एक नई दिशा संगठन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर न्यायालय परिसर में हुई घटना की कड़ी निंदा और भर्त्सना की है। संगठन ने इस कृत्य को भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा प्रहार बताया तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष एडवोकेट रमाकान्त चौधरी ने कहा कि यह कृत्य अत्यंत निंदनीय, असंवेदनशील और न्याय प्रणाली की मर्यादा के विपरीत है। बार काउंसिल द्वारा दोषी व्यक्ति का पंजीकरण रद्द किया जाना स्वागत योग्य कदम है, किंतु यह पर्याप्त नहीं है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति न्यायपालिका का अपमान करने का साहस न करे। संगठन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई क...