गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर का रिश्तेदार बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रेवाड़ी के गांव खलियावास निवासी खेमचंद ने थाना सेक्टर-17-18 पुलिस में शिकायत दी कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके दोस्त वीरेंद्र सिंह ने बहादुर सिंह ठाकुर से मुलाकात करवाई थी। बहादुर सिंह ने अपने आपको भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश का रिश्तेदार बताया था। आरोप है कि खेमचंद का दामाद धर्मवीर गुरुग्राम के एक ठेकेदार के पास सुपरवाइजर की नौकरी करता है। बहादुर सिंह ने धर्मवीर को नारनौल अदालत में चपरासी की नौकरी दिलवाने की बात खेमचंद से कही थी। आरोप है कि खेमचंद ने 12 फरवरी, 2016 को सेक्टर-18 में बहादुर सिंह को 10 लाख रु...