पटना, जनवरी 27 -- बिहार स्टेट बार काउंसिल की ओर से मुख्य न्यायाधीश और तीन नये जजों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन होगा। सम्मान समारोह में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू और तीन नये न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितेश कुमार, न्यायमूर्ति प्रवीण कुमार और न्यायमूर्ति अंशुल राज को सम्मानित किया जायेगा। काउंसिल की ओर से गांधी मैदान स्थित एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बीसीआई के चेयरमैन और राजसभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा के अलावा काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा और सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...