भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर के पूर्व विधायक अजीत शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को पत्र लिखा है। उन्होंने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने और मतदाताओं में भरोसा पैदा करने के लिए मतदान प्रक्रिया में ईवीएम की बजाय पेपर अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि हाल के वर्षों में, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कई त्रुटियां और विवाद सामने आए हैं, जो चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं। 14 नवंबर को हुई मतगणना का जिक्र करते हुए सवाल उठाया। इसी तरह के उदाहरणों के कारण विपक्षी दलों ने ईवीएम में हेरफेर, वोटों की गिनती में असंगति, और सुरक्षा कमियों की बात कही है। कई रिपोर्टों में भी ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए हैं, जहां विशेषज्ञों ने संभावित हैकिंग और तकनीकी खामियों...