जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति को लेकर गुरुवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और जरूरीदिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही या आयोग के निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों। बताया कि सभी जनपदों में गणना प्रपत्र की छपाई पूरी हो चुकी है। धीमी प्रगति वाले जिलों को वितरण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। बीएलओ को ऐप का नवीन संस्करण डाउनलोड कर वितरण प्रगति ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बुक ए कॉल विद बीएलओ सुविधा का प्रचार किया जाए त...