चंदौली, नवम्बर 18 -- चंदौली। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में सभी मान्यत प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें डीएम ने कहा कि मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाना है। यह प्रस्ताव 24 नवंबर तक भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन के लिए प्रेषित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के निर्धारण में भौतिक सत्यापन, मतदाताओं की सुविधा, दिव्यांगजनों के लिए रैंप की उपलब्धता, दूरी की उपयुक्तता, स्थायी भवन का चयन, पारदर्शिता और आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...