अररिया, अगस्त 3 -- आमजनों के साथ रेल यात्रियों को आवाजाही करने में हो रही परेशानी जोगबनी, हि.प्र.। जोगबनी नगर परिषद का लाइफ लाइन कहे जाने वाले मुख्य नाका पर मनमाने तरीके से वाहनों का जमावड़ा परेशानी का सबब बन चुका है। भीड़ भाड़ वाले उक्त जगह यत्र तत्र ऑटो, टोटो, ठेला, रिक्शा आदि वाहन अवैध तरीके लगाए जाने से नित्य जाम की स्थिति बनी रहती है। नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही आपको मुख्य मार्ग पर ऑटो, टोटो सड़क पर खड़े मिल जाएंगे। यह जाम का प्रमुख कारण है। लोगों व वाहन चालकों को जाम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त जगह से स्टेशन के लिए सड़क जाती है। ट्रेन पकड़ने रेलवे जाने और निकलने वाले वाहन भी हमेशा फंसे रहते हैं, खासकर दिल्ली से पहुंचने वाली सीमांचल एक्सप्रेस, कलकत्ता से पहुंचने वाली चित्तपुर एक्सप्रेस के समय तो इस नाका पर अफ...