मिर्जापुर, फरवरी 20 -- पटेहरा। विकास खंड के मड़िहान ब्रांच की मुख्य नहर में पानी छोड़े जाने से नहर का पानी पटेहरा तक पानी पहुंच गया है। इससे किसानों को अब फसल की सिंचाई में सुविधा मिल जाएगी। इस समय तेज धूप और गर्मी बढ़ जाने से गेंहू की फसल मुरझाने लगी है। टेल की सिंचाई के लिए 19 फरवरी से पानी मिलना था लेकिन पानी अपने पंसाल पर नही चलने से केवल तली में दौड़ रहा है। अगर समय रहते टेल के फसलों की सिंचाई नहीं कराई गई तो किसानों की फसल सूख जाएगी। वहीं जल स्तर खिसकने से पेयजल संकट भी गहरा जायेगा। इस संबंध में मिर्जापुर नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि टेल पर स्थित किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत नहीं होगी। दो दिनों के अंदर टेल तक पानी पहुंच जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...