सहारनपुर, जून 17 -- सहारनपुर। भाजपा पार्षद दल का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्य नगर लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हाउस टैक्स में मिल रही 20 प्रतिशत छूट को लेकर कुछ कर्मचारियों द्वारा गलत जानकारी दी जा रही है। मुख्य नगर लेखा परीक्षक ने बताया कि हाउस टैक्स में 30 जून तक 20 प्रतिशत की छूट का निर्णय बोर्ड बैठक में लिया गया है। इसको समय से पूर्व खत्म नहीं किया जा सकता। बोर्ड के फैसले को बदलने का अधिकार किसी के पास नहीं है। सभी पार्षद मुख्य नगर लेखा परीक्षक के जवाब से संतुष्ट नजर आए। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद दल नेता संजय गर्ग, उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद दिग्विजय सिंह, पार्षद राजेंद्र कोहली, पार्षद मयंक गर्ग, पार्षद सोपिन पाल, पार्षद अनिल शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...