हल्द्वानी, मार्च 2 -- हल्द्वानी। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में एमबीपीजी कॉलेज में एमसीएमसी कक्ष, कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष के बाहर फ्लैक्सी लगाई जाए। उसमें कक्ष नंबर, नोडल कार्यालय का नाम दर्ज किए जाएं। जिससे आने वाले लोगों को आसानी से सूचना मिल सके। सभी कक्षों में कम्प्यूटर, फर्नीचर, विद्युत आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...