जमुई, मई 23 -- गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर बारिश के बाद जलजमाव हो गया है। इससे आम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है। परिसर में प्रखंड के आठ पंचायतों से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण सरकारी कार्यों के लिए पहुंचते हैं। लेकिन मुख्य द्वार पर जमा गंदे पानी से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन गई है। जलजमाव के कारण सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। परिसर में बीआरसी कार्यालय है, जहां शिक्षक प्रशिक्षण और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां होती हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम का कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी यहीं है। यहां आने वाले युवाओं को भी जलजमाव से परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि हर बारिश में यही स्थिति ...