गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोगों को गर्मी में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोग बाहर से पानी की बोतल खरीद कर पीते हैं। गर्मी के दिनों में लोगों को कई बार अपने कार्यों के पूरा होने के लिए इंतजार करना पड़ता है। मुख्य डाकघर शहर का अतिव्यस्त और महत्वपूर्ण है। यहां स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, बचत खाता, आधार बनवाने, अन्य योजनाओं से संबंधित कार्यों के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंचने लगते हैं। इनमें युवाओं से लेकर पुरुष एवं बुजुर्ग महिलाएं होती हैं। डाक घर में कई बार अधिकांश लोगों को सर्वर डाउन हो जाने के बाद अपने कार्यों के चलते यहां कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। तेज गर्मी के चलते लोगों को इस दौरान प्यास ...