गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- - नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में कुछ माह पहले पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन मिली थी - इसके शुरू होने से लोग डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते गाजियाबाद, संवाददाता। मुख्य प्रधान डाकघर में लोगों को अब कई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलने लगा है। इसके तहत ही डाक घर में पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन से अब भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। इसके शुरू होने से भुगतान व्यवस्था अधिक सुविधाजनक हो गई है। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में रोजाना करीब 250 से अधिक लोग विभिन्न कार्यों से आते हैं। मुख्य प्रधान डाकघर में स्पीड पोस्ट, पार्सल, मनी ऑर्डर भेजने से लेकर विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं में खाता खुलवाने की सुविधा है। इसके अतिरिक्त डाकघर में आधार कार्ड बनाने से लेकर आधार में संशोधन का भी कार्य किया ज...