गाज़ियाबाद, जनवरी 31 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य डाक घर में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है।बीते शनिवार को डाक घर स्थित आधार केंद्र के कंप्यूटर में खराबी आने से आधार नहीं बन पा रहा था। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाक घर शहर के मुख्य डाक घरों में आता है। इस डाक घर में लोगों का अत्याधिक दबाव रहता है। दूर दूर से लोग यहां डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में खाता खुलवाने से लेकर अन्य कार्यों से आते हैं। इस मुख्य डाक घर में ही आधार केंद्र भी स्थित है जहां छोटे बच्चों से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का नया आधार कार्ड बनाया जाता है।इसके अतिरिक्त आधार में अपडेट कराने की भी सुविधा है।बीते शनिवार को आधार केंद्र के कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आ जाने से यहां आधार कार्ड नह...