गाज़ियाबाद, जनवरी 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य डाक घर में आधार केंद्र के कंप्यूटर में तकनीकी खराबी होने से शनिवार से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। जिससे यहां दूर दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।उन्हें आधार केंद्र से खाली हाथ लौटना पड़ा। शहर के नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाक घर अतिव्यस्त डाक घरों में आता है। इस मुख्य डाक घर में बड़ी संख्या में लोग कई कल्याणकारी योजनाओं में खाता खुलवाने से लेकर अन्य राज्यों में डाक के माध्यम से पार्सल भेजने के काम से आते जाते हैं। डाक घर में ही आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार केंद्र बना है। इस आधार केंद्र पर छोटे बच्चों से लेकर 18 वर्ष तक के लोगों का आधार कार्ड बनाया जाता है। इसके अलावा यहां आधार कार्ड में नाम, नंबर आदि महत्वपूर्ण चीजें अपडेट कराने की भी सुविधा ...