गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- - नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में आधार केंद्र पर बुधवार को आधार कार्ड से संबंधित कार्य हुआ - बीते एक दिन पहले तकनीक कारणों की वजह से काम नहीं हुआ था गाजियाबाद, संवाददाता। मुख्य प्रधान डाकघर में बुधवार को आधार केंद्र पर कार्य सुचारू हो गया, जिसके बाद दूर दराज से पहुंचे लोगों ने अपने आधार से संबंधित कार्यों को कराया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में आधार केंद्र पर छोटे बच्चों से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का नया आधार कार्ड बनाया जाता है। इसमें अलावा आधार कार्ड में अपडेट आदि का भी कार्य होता है। बीते एक दिन पहले आधार केंद्र पर तकनीकी कारणों की वजह से आधार से संबंधित कोई कार्य नहीं हो सका था। इसके चलते जो लोग आधार केंद्र पर पहुंचे थे उन्हें खाली हाथ वापस जाना पड़ा था।...