अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ डाक मंडल द्वारा ब्लॉसम्स ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए फिलेटलिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह के प्रति जागरूकता एवं रुचि बढ़ाना था। कार्यक्रम में 45 विद्यार्थियों एवं 5 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को वरिष्ठ डाक अधीक्षक, अलीगढ़ मंडल अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, शिक्षको को स्मृति चिन्ह स्वरुप मिनिएचर शीट भी भेंट की गई। प्रतियोगिता से पूर्व विद्यार्थियों को डाकघर का शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया, जिसमें उन्होंने डाकघर की विभिन्न सेवाओं एवं कार्यप्रणाली के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यार्थियों को "ढाई आखर" पत्र लेखन अभियान, स्पर...