पाकुड़, मई 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। अचानक शॉर्ट सर्किट से मुख्य डाकघर में शनिवार अहले सुबह आग लग गयी। आग लगने से डाकघर में रखे कई कीमती सामान जलकर राख हो गया है। सामान जल जाने से शनिवार को दिनभर कार्य प्रभावित रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। डाकघर के बगल से गुजरी सड़क से होकर लोग अहले सुबह आवागमन कर रहे थे, इसी दौरान लोगों ने देखा कि डाकघर के अंदर से धुंआ निकल रहा है। लोगों को पहले कुछ समझ में नहीं आया। देखते ही देखते भयानक आग का रूप लेता देख स्थानीय लोग इसकी जानकारी फायर बिग्रेड व डाकघर के पदाधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन को काटते हुए पानी का छिड़काव करने लगा। पानी का छिड़काव करने के आधा घंटे के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन डाकघर में रखे कई कीमती सामान जलकर राख गया है। आग की खबर सुन...