संभल, अगस्त 7 -- चन्दौसी। रक्षाबंधन से ठीक पहले शहरवासियों को डाक सेवाओं में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य डाकघर का सर्वर बीते तीन दिनों से लगातार डाउन चल रहा है। जिसके चलते रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, नकद जमा-निकासी और अन्य आवश्यक सेवाएं ठप पड़ी हैं। इससे डाकघर आने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी सुबह दस बजे के बाद सुभाष रोड स्थित मुख्य डाकघर में सर्वर ने ठीक ढंग से काम नहीं किया। डाकघर पहुंचे लोगों में कई बुजुर्ग, महिलाएं और व्यापारी शामिल थे। जो जरूरी डाक और वित्तीय लेन-देन के कार्य से आए थे। लेकिन सर्वर ठप होने के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। कर्मचारियों द्वारा बार-बार यह कहा गया कि कुछ ही देर में काम शुरू हो जाएगा, लेकिन दोपहर तक भी स्थिति जस की तस बनी रही। रक्षाबंधन नजदीक ह...