अररिया, जनवरी 16 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य एवं अनुशासित ढंग से आयोजित करने को लेकर गुरुवार अपराह्न स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने की। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों, रूपरेखा और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में पूरे शहरवासियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि आमजन की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि 21 और 22 जनवरी को परेड की रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इस बार झंडोत्तोलन मंच पूर्णत: अनुशासित रहेगा और केवल अनुमंडल स्तरीय अधिकारी ही मंचासीन होंगे। नगर परिषद को साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई ह...