रुद्रपुर, जुलाई 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आरएएन पब्लिक स्कूल में सोमवार को छात्र संसद का गठन किया गया। मुख्य छात्र प्रखर अग्रवाल, मुख्य छात्रा संपदा तिवारी, डिप्टी मुख्य छात्रा पलछिन अधिकारी, उपमुख्य छात्र अर्नव जैन व उपमुख्य छात्रा के रूप में तनिष्का को चुना गया। इसके अलावा खेलकूद प्रभारी अक्ष गोयल, नव्या कपूर, अनुशासन प्रमुख मानवसा खेड़ा, नंदिनी अग्रवाल, उप अनुशासन प्रमुख सार्थक पध्लानी, भवनीत कौर, सदन प्रमुख शोभित अग्रवाल, प्रांजल बिंदल, रक्षिता अरोड़ा, स्नेहा शुक्ला को चुना गया। सभी चयनित छात्रों ने निष्ठा व समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। पिछले 4 वर्षों में लगातार 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 70 विद्यार्थियों को स्कॉलर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आईआईएम काशीपुर के डिजाइन इनोवेशन सेंटर...