फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- मोहम्मदाबाद । इटावा बरेली हाईवे का निर्माण लगभग लगभग पूरा हो चुका है सड़क चौड़ीकरण तथा नालों का निर्माण भी कराया जा चुका है l हाईवे से गुजरने वाले लोग चौड़ी सड़क पर निकलने की उम्मीद करके निकलते हैं लेकिन कस्बा मोहम्मदाबाद के मुख्य चौराहे पर विकासखंड कार्यालय के सामने टेंपो चालक अपने टेंपो को अवैध रूप से खड़ा कर लेते हैं l घंटो खड़ा करने के बाद सवारियां भर के फर्रुखाबाद के लिए रवाना होते हैं l ऐसे में हाईवे से निकलने वाले राहगीरों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l नगर पंचायत में टेंपो स्टैंड न होने के कारण टेंपो चालक अपने टेंपो को सड़क पर ही खड़ा कर लेते हैं l जिससे आवागमन में परेशानी होती है l टेंपो चालकों ने एकत्रित होकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय में टेंपो स्टैंड बनाए जाने की मांग रखी , लेकिन को...