फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 18 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नगर के चौराहे पर चेयरमैन अनिल राजपूत, मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज, योगेन्द्र सिंह राठौड़, संजीव गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता ने नगर के मुख्य चौराहे पर झाड़ू लगाकर विशेष सफाई का कार्य किया। इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य न केबल चौराहे को साफ सुथरा बनाना बल्कि समाज मे स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक करना भी था। सभी ने मिलकर साफ सफाई की और स्वच्छता के महत्व को समझाया। चेयरमैन अनिल राजपूत ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के अभियान को आगे बढ़ाने का एक हिस्सा है। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यह सिर्फ एक दिन का कार्...