पूर्णिया, जून 17 -- धमदाहा, एक संवाददाता।जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों का चालान काटना शुरु कर दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम, अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष सरोज कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत धमदाहा दिव्या मिश्रा ने संयुक्त रूप से सोमवार की शाम धमदाहा बाजार में नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों का जांच कर चालान काटा। इस दौरान निबंधन कार्यालय के आगे खड़ी मिली एक बस का चालान काटा गया है। इसके अलावा ढाई दर्जन के करीब चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का भी चालान काटा गया है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शाम 7:00 बजे तक 25000 रुपए का चालान काटा गया है तो जांच अभियान अभी देर शाम तक चलने की संभावना है। अनुम...