नई दिल्ली, अगस्त 20 -- मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार और उनके परिवार पर हो रहे निजी हमलों और अभद्र टिप्पणियों की आईएएस संघ ने कड़ी निंदा की है। यह विवाद तब और गहराया जब कांग्रेस नेता एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में वोट चोरी का आरोप लगाया। IAS संघ ने रविवार को एक्स पर लिखा, "हम माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनके परिवार पर हो रहे अनुचित अपशब्दों और निजी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि उनके समर्पित सेवा-भाव और राष्ट्र के प्रति योगदान का सम्मान करते हुए गरिमा बनाए रखें।" राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के दौरान धांधली और वोट चोरी हो रही है। आयोग ने इन आरोपों को बिना आधार का बताया। साथ ही आयोग ने राहुल ...