नई दिल्ली, जनवरी 28 -- मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। इस बीच केंद्रीय विधि मंत्रालय ने उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए एक खोज समिति (Search Committee) का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि खोज समिति संभावित नामों को छांटेगी, जिन्हें चयन समिति के सामने रखा जाएगा। इस चयन समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट के एक मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल होंगे।पहली बार होगा नए अधिनियम का प्रयोग मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम, 2023 के तहत, सीईसी को पांच नामों के पैनल में से चुना जाएगा। यह पहली बार है जब इस नए अधिनियम का उपयोग सीईस...