फरीदाबाद, फरवरी 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चार-पांच मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट कार्यालय में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह भी शामिल होंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह दो दिवसीय सम्मेलन राज्य के चुनाव अधिकारियों को विचार मंथन व एक दूसरे के अनुभवों से सीखने का मंच प्रदान करेगा। पहले दिन आधुनिक चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा होगी, जिसमें आईटी वास्तुकला, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया पहुंच को बढ़ाना और चुनावी प्रक्...