अयोध्या, मई 13 -- बीकापुर। मुख्य चिकित्साधिकारी सुशील कुमार बनियान ने सोमवार शाम को टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती महिला मरीज की अनदेखी पर गहरी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजिका से मिलान किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स द्वारा महिला मरीज के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने पर कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दिया। उन्होंने केंद्र पर सफाई आपात सेवाओं काफी निरीक्षण किया। मरीजों की जांच टेस्टिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन निर्माण की गुणवत्ता को परखते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने दावा किया कि प्रत्येक दशा में स्वास्...