शामली, अप्रैल 27 -- शामली। जिले के मुख्य चिकित्सालय पर हर साल की भाति इस साल भी विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया। जिसमें कुत्ता, बिल्ली, बकरी, भेड , आदि 100 से अधिक पशुओं को वैंक्सीनेशन किया गया, साथ ही पशुओं की रोग जांच कर दवाई भी दी गई। हर साल की तरह अप्रैल माह के अन्तिम शनिवार को मनाया जाने वाला विश्व पशु दिवस इस बार भी मुख्य पशु चिकित्सालय शामली पर विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया। जिसमे 33 पालतु कुत्तों, 40 बकरी व भेड, 15 बिल्ली, व 10 भैंस 8 गाय को रोग निवारक वैंक्सीन लगाई गई । इस मौके पर चिकित्सकों की टीम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह , मदन सिंह -फामासिस्ट, नीरज कुमार, तेजपाल, योगेश, आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...