मैनपुरी, अगस्त 20 -- भाकियू भानू ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बीके सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गली में जलभराव की समस्या को लेकर तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन किया और समस्या का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान होगा। ज्ञापन में बताया कि आगरा बाईपास रोड स्थित न्यू यादव नगर की मुख्य गली में जलभराव है। जिससे प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मोहल्ले के लोगों को भी परेशानी होती है। लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। जलभराव को लेकर कई बार पालिका कर्मियों से शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। अगर जल्द ही इस समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...