शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- करकौर गांव में सफाई व्यवस्था ठप पड़ने से मुख्य गली में कीचड़ जमा हो गया है। शनिवार शाम करीब चार बजे इसी कीचड़ में फंसकर एक कबाड़ ठेली पलट गई, हालांकि ठेली पर बैठा कबाड़ी बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ठेली को सीधा कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाईकर्मी की लापरवाही के कारण गंदगी और कीचड़ से हालात खराब हैं। पैदल चलना मुश्किल हो गया है, जिससे लोग खुद सफाई करने को मजबूर हैं। महावीर सिंह गुर्जर और बलवीर सिंह ने बताया कि सफाईकर्मी ने तीन दिन में आने का आश्वासन दिया था, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी नहीं आया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत से संपर्क नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...