कुशीनगर, दिसम्बर 30 -- कुशीनगर। मुख्य गंडक नहर में सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ने बाद सभी शाखाओं में पानी पहुंचना शुरू हो गया है। नहर में दोपहर बाद पानी आने से किसानों की उम्मीद जगी है। इससे फसलों को संजीवनी मिलने की संभावना बन गई है। मुख्य नहर से क्षेत्र के दर्जनों शाखाएं जुड़ी हैं। अब सभी राजवाहा व शाखाओं की सफाई के बाद पानी सिंचाई विभाग ने पानी छोड़ दिया है। क्षेत्र के खजुरिया माइनर, कोहड़ा माइनर, बंधु छपरा, बेलवा रजवाहा, लक्ष्मीपुर माइन, सेमरा माइनर, रामपुर बांगर माइनर आदि की सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है। फसलों की सिंचाई में किसानों को देरी हो रही थी, लेकिन समय रहते विभाग ने पानी छोड़ कर किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। क्षेत्र के संतोष सिंह, श्रीनिवास, मनोज, रहमान, सुनील, राकेश, राममिलन आदि ने बताया कि अब खेत में सिंचाई के लिए किस...