पीलीभीत, फरवरी 21 -- घर में घुसकर पहले पति ने अपने साथी के संग मिलकर महिला की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। बचाने आए उसके पति और मोहल्ले का ही एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में हत्यारोपी उसका पहला पति भी घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों और आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पहले पति को हिरासत में ले लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश चल रही है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी मनीराम अपनी पत्नी पूजा और 22 दिन के पुत्र के साथ शुक्रवार सुबह घर पर मौजूद था। इस दौरान पूजा का पहला पति उमाशंकर निवासी कस्बा पिहानी जिला हरदोई अपने एक साथी के घर में आया। आरोपियों ने पूजा को पकड़कर उसके ऊपर चाकू से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। बचाने आए उसके पति मनीराम और घर में मौजूद नौ...