अलीगढ़, फरवरी 15 -- मुख्य खबर: स्नातक छात्र की हत्या में 11 दोषियों को उम्रकैद -खैर तहसील के लोहागढ़ गांव में छह वर्ष पुराने मामले में सजा अलीगढ़। खैर तहसील के लोहागढ़ गांव में छह वर्ष पूर्व हुई स्नातक छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले में अदालत ने 11 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषियों पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से आधी राशि पीड़ित परिवार को देने का आदेश दिया गया है। यह फैसला एडीजे-छह नवल किशोर सिंह की अदालत ने सुनाया। दोषियों में मृतक युवक की दोस्ती को लेकर ऐतराज जताने वाले युवती के पिता, परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी शामिल हैं। मामला 28 जून 2019 का है। लोहागढ़ निवासी हरपाल सिंह के बेटे लाखन की खेत में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हरपाल सिंह के मुताबिक, उनका बेटा दोपहर में खे...